देश में अब तक 4281 मामले आए, 3851 मरीजों का इलाज जारी, 111 की हुई मौत

by mayurparikh

देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4281 मामलों में से 3851 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और जबकि एक देश से बाहर जा चुका है. अबतक 111 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 मौत हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 11 , तेलंगाना में सात , मध्य प्रदेश में 9, दिल्ली में 7, पंजाब में पांच, कर्नाटक में चार, पश्चिम बंगाल में तीन हुई हैं, जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो मौत हुईं. तमिलनाडु में तीन, आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.

Leave a Comment